अँग्रेजी के 26 अक्षर


आप सोच रहे होंगे की अँग्रेजी के 26 अक्षर और अर्थशास्त्र मे क्या संबंध है। वास्तव मे संबंध है और जहां तक मेरा मानना है अर्थशास्त्र के रहस्य को समझने के लिए ये सबसे बढ़िया उदाहरण है। आपने सुना होगा अमुक किताब हजारों मे बिकी, लाखों मे बिकी या करोरों मे बिकी । कभी आपने उन तीन तरह की किताबों को लेके पढ़ा है , नहीं पढ़ा है तो पढ़िये । और पढ़ने के बाद आप कोई ऐसा लेटर लाइये जो इस 26 लेटर A से Z के अलावा आता है। करोड़ रुपये मैं आपको इनाम दूंगा अगर आप इन 26 लेटर के अलावा दूसरा लेटर दिखा देंगे। इसक अर्थ समझिए आप लेटर तो वही 26 हैं कोई कलाकार व्यक्ति लेटर का ऐसा संयोजन करता है की वो शब्द बन जाते हैं और शब्दों का ऐसा संयोजन करता है वो अर्थपूर्ण वाक्य बन जाते हैं और उन लेखनियों से भावनाएँ बाहर आने लगती हैं।


अब आप इसका अर्थशास्त्र से संबंध समझिए शाश्वत अर्थशास्त्र भी यही बात करता है की सब कुछ यहाँ मौजूद है बस उसका उचित संयोजन करने वाला चाहिए, साधन असीमित मात्रा मे मौजूद है हमे प्रयोग करना सीमित मात्रा मे आता है जिस दिन हमारी सूचनावों, ज्ञान एवं दृष्टि का विकास होता जाएगा हमारा, हमारे क्षेत्र और हमारे देश का अर्थशास्त्र विकसित होता जाएगा

Comments