सत्ता प्रारम्भिक आविष्कार नहीं है

सत्ता प्रारम्भिक आविष्कार नहीं है
----------------------------------
मानव सभ्यता जब पशु पालन और कृषि सीख रही थी तब व्यक्तिगत और समूह को अनुशाषित करने के लिए धर्म की स्थापना की गयी जैसे आधुनिक युग मे संविधान है। चूंकि उस समय आज की तरह राज्य और लिखित संषाधन नहीं थे तो धर्म ही समूहों और व्यक्ति के लिए एक संविधान था। इस संविधान रूपी धर्म के पालन के लिए ही एक मुखिया पीठ की स्थापना की गयी जो कालांतर मे राजा रूप मे परिभाषित हुआ। और समय बीतते बीतते इस पीठ को सत्ता नाम दिया जाने लगा। प्रारम्भ मे धर्म और ईश्वर की अवधारणा से इस पीठ को शक्तिमान बनाया जाता था और समूहों मे बाध्यकारी किया जाता था और कालांतर मे इस पीठ ने स्वतः ही शक्ति का अर्जन और इस्तेमाल करना शुरू किया। इसलिए सत्ता प्रारम्भिक आविष्कार नहीं है। प्रारम्भिक आविष्कार धर्म है, विनिमय है, माया है और भाषा है जिसने सामाजिक स्थापना मे भूमिका अदा की जिसके कारण सत्ता की अवधारणा पैदा हुई।

Comments